JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के कदमा इसीसी फ्लैट परिसर के गेट नंबर दो को बंद किये जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस ने उपायुक्त से मुलाकात कर खुलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि फ्लैट परिसर के भीतर स्थित मंदिर फ्लैट बनने से पूर्व से है। फ्लैट बाद में टाटा कंपनी के कर्मचारियों के लिए बनाया गया। उक्त परिसर में पहले दो गेट खोला गया था। अब केवल एक ही गेट खोला गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में लोग पूजा के लिए नहीं जा पा रहे है। साथ ही जो गेट खुला है उसके ठीक सामने स्कूल है। फ्लैट के लोग भी आना जाना करते है। स्कूल के छात्रों के आने से यहां भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। इस वजह से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जुस्को प्रबंधन से बात कर जिले की उपायुक्त दोबारा गेट नंबर दो को खुलवाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा।