JAMSHEDPUR: गर्मी के दस्तक देते ही लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या पानी की होती है। भीषण गर्मी में अधिकतर क्षेत्रों के बोरिंग हैंडपंप सुख जाते है। जो काम नहीं करते है। वहीं ताज़ा मामला जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमशेदपुर शहरी इलाकों से सटे ग्रामीण इलाके का है। जहां पेयजल तथा स्वछता के समस्या को लेकर क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन परी सदन मे किया गया। साथ ही इससे सम्बंधित एक मांग पत्र भी जुस्को प्रबंधन को सौंपा गया।
ड्राई जोन हो चूका है इलाका
पोटका विधानसभा के बाग़बेड़ा समेत आस पास का इलाका ड्राई जोन हो चूका है। जुस्को प्रबंधन के द्वारा यहां टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन इस भीषण गर्मी मे जितने टैंकर से सप्लाई दी जाती है वो काफ़ी नहीं है। ऐसे मे इनके द्वारा जुस्को प्रबंधन को टैंकरों की संख्या मे इज़ाफ़ा करने की मांग रखी गई है। विधायक के नेतृत्व मे परी सदन में एक बैठक का आयोजन भी किया गया। जहां इलाके के जिला परिषद समेत कई मुखिया व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पेयजल के संकट को दूर करने हेतु टैंकर के संख्या में इज़ाफ़ा करने की मांग जुस्को प्रबंधन से की गई है। जिसपर जुस्को ने हामी भरी है। साथ ही बरसात से पहले नालियों की सफाई और कचरों का सही निष्पादन करने की भी मांग की गई और जल्द ही ये कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा।