JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के जोजोबेड़ा इलाके में टाटा मोटर्स द्वारा स्थापित किये जा रहे सोलर प्लांट में स्थानीय मजदूरों को नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। विकास समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने टाटा मोटर्स कंपनी गेट पर जुलूस भी निकाला गया। ढोल नगाड़े के साथ प्रदर्शन जुलूस जोजोबेड़ा से टाटा मोटर्स कंपनी के साउथ गेट तक पहुंचा। इस दौरान सभी हाथों मे नौकरी दिये जाने की मांग की तख्तीयां लेकर चल रहे थे।
75 फीसदी स्थानीय को काम
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा जो सोलर प्लांट निर्माण करवाया जा रहा हैं वहां 75 फीसदी स्थानीय को रोजगार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इलाके मे बाहर के ठेकेदार से काम करवाया गया था। आधा अधूरा काम कराकर बाहरी ठेकेदार भाग गया। साथ ही मजदूरों को भी वेतन नहीं मिला। इस वजह से स्थानीय ठेकेदार को काम और स्थानीय मजदूरों को ही काम दिया जाना चाहिए।