Team Insider: लोकदल(Lok Dal) ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में दाखिल की जनहित याचिका। बता दें की लोकदल द्वारा चुनाव को अस्थाई तौर पर रोकने की मांग की जा रही हैं। जिसके लिए पार्टी के तरफ से कोरोना काल में होने वाले चुनाव को 6 महीने बाद कराने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गयी हैं। वहीं लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा डिजिटल रैली गांव में संभव नहीं। इससे केवल बड़े पार्टी को फ़ायदा होगा और छोटे पार्टियों का केवल नुक्सान हैं। ऐसे में यहाँ चुनाव निरपेक्ष नहीं होंगे। यहीं नहीं वोट डालने की प्रक्रिया में लगी भीड़ से बढ़ सकता हैं कोरोना संक्रमण। उन्होंने आगे कहा की सभी सरकारी कार्यालय बंद किये गए हैं तो ऐसे में चुनाव पर भी फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा देनी चाहिए।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided