पटना में सीटीईटी और बीटीईटी पास सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बिहार शिक्षक नियोजन की मांग करते हुए सचिवालय के पास धरना दे कर बैठे है। सातवीं चरण CTET और BTET अभ्यर्थी संध के अभियार्थियों ने मंगलवार को सातवीं चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति की तिथि अविलम्ब जारी कराने हेतु विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री से गुहार लगाते दिखें।
सरकार दे रही दिलासा
छात्रों का कहना है कि सरकार केवल दिलासा देने में लगी है। जबकि छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया के लिए विज्ञप्ति 2019 में आई थी। जिसे शुरू होने में ही तीन साल का समय लग गया था। ऐसे हालत में सातवें चरण के लिए विज्ञप्ति कब आएगी और वो कब पूरी होगी? यह किसी को नहीं पता। हमारी केवल यहीं मांग है कि जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी की जाए।
पुलिस ने दिखाई सख्ती
हालांकि जब उन प्रदर्शनकारियों ( CTET के अभियार्थी) को रोका गया तो वह जबरदस्ती शिक्षा मंत्री के घर जाने की कोशिश करने लगे। जिसे पुलिस ने हलकी सख्ती दिखाते हुए सभी अभियार्थियों को वहां से हटा दिया। जिसपर एसटीइटी अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और विभाग उनकी बाते नहीं सुन रही। उनके तरफ से अबतक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। सरकार आखिर हम लोगों से और कितना इंतजार करवाएगी।
सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवाल
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे अभियार्थियों ने कहा कि जब वह सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सवाल पूछते हैं तो सरकार की ओर से बस एक ही जवाब मिलता है कि छठे चरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि यह अभियार्थी पिछले दो-तीन सालों से अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : कल से शुरू होगी CBSE की परीक्षा, कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा विशेष ध्यान