बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण लोगों में भय भी बढ़ गया है। पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अभी भी सबसे अधिक डेंगू के मरीज पटना में ही मिल रहे हैं। गुरुवार को पटना में इस सीजन के सबसे अधिक डेंगू के 71 मरीज मिले हैं। गुरुवार को राज्य में डेंगू के 114 नए मरीज मिले हैं। राज्य में अबतक 2093 और पटना में 893 लोग पीड़ित हो चुके हैं।
पटना के बाद अबतक तक सबसे अधिक गया में 142, समस्तीपुर में 77, औरंगाबाद में 69, नालंदा में 65. पश्चिम चंपारण में 59 और वैशाली में 57 लोग पीड़ित हो चुके हैं। अभी भी कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद, पाटलिपुत्र का इलाका डेंगू के हॉट स्पॉट बना हुआ हैं। वहीं, गुरुवार को पटना के जिन इलाकों में डेंगू के 77 मरीज मिले हैं। उसमें कंकड़बाग में 23, बांकीपुर में 16, नूतन राजधानी में 6, अजीमाबाद में 5, पाटलिपुत्र 9, पटना सिटी में 2, बख्तियारपुर में 1, पालीगंज में 2, संपतचक में 1, पंडारक में 1, पटना सदर में 1, दानापुर में 1, दो मरीजों के पता की जानकारी नहीं मिली है।
जिला प्रशासन ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को बैठक कर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को बड़े अपार्टमेंट्स सहित सभी सोसायटीज में जागरूकता अभियान चलाने, स्कूल और कॉलेजों में हेल्थ एडवायजरी का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। बरसात के मौसम में डेंगू एवं चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ने की संभावना रहती है।