बिहार में डेंगू का रूप खतरनाक होता साबित हो रहा है। लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। बिहार में सोमवार को 23 डेंगू मरीज मिले हैं। इनमें से 15 पटना के हैं। इनमें चार कंकड़बाग, चार अजीमाबाद, एक पटना सिटी में मिले हैं। वहीं, बांकी कहां के हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, पटना में डेंगू से 2 मौतें भी हो गई है। इस सीजन में पूरे राज्य में 1 हजार 146 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 538 मामले राजधानी पटना के हैं।
बता दें कि 7 सितंबर को पटना में डेंगू से 2 मरीज संजीत कुमार(17) और खुशबू कुमारी(17) की मौत पटना के PMCH अस्पताल में हो गई है। भागलपुर की रहने वाली खुशबू कुमारी डेंगू से संक्रमित हुई थी। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 6 सितंबर को PMCH में भर्ती कराया गया। डेंगू ने उनके शरीर को इतना कमजोर कर दिया था कि उन्हें इमरजेंसी के ICU में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी उनका प्लेटलेट्स तेजी से डाउन हुआ और इलाज के दौरान उनकी मौत 7 सितंबर को ही हो गई।
पटना निवासी संजीत कुमार की भी मौत महज पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन के बाद ही हो गई। उन्हें 6 सितंबर को भर्ती कराया गया और 7 सितंबर को उनकी मौत हो गई। इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि बिहार में डेंगू से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।