बिहार में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 48 घंटे में डेंगू मरीजों की संख्या में 200 की बढ़ोतरी हुई है। जिससे डेंगू मरीजों की संख्या 900 से अधिक हो गई है।वहीं पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 308 हो गई है। जबकि भागलपुर में 168 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। हालांकि डेंगू को लेकर सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था है।
वहीं इस मामले को लेकर पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि डेंगू मरीजों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में दवा, ब्लड प्लेटलेट्स आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए सरकारी ब्लड सेंटरों में प्लेटलेट्स निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों के मरीज अगर सरकारी ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स या ब्लड लेते है तो उनसे प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा। प्लेटलेट कॉन्सन्ट्रेट (आरडीपी) के लिए 400 रुपए, एफेरेसिस (एसडीपी) के लिए 7,500 रुपए लेंगे।
मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली समेत 22 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी