बिहार के कई जिलों में लगातार 3 दिनों से बारिश हो रही है। वहीं, कई जिले बाढ़ प्रभावित इलाके हैं। ऐसे में बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। राजधानी पटना समेत राज्य के 12 जिले डेंगू की चपेट में हैं। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 111 डेंगू मरीज मिले हैं। इसमें पटना जिले में 52 मरीज हैं। पटना में 5 चिकनगुनिया के नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 1281 हो गई है।
बुधवार को भी सबसे अधिक मरीज कंकड़बाग में 8, पाटलिपुत्र में 18, बांकीपुर में 6, अजीमाबाद में 1 समेत जिले के अन्य ग्रामीण इलाके के मरीज मिले हैं। इसके अलावा अथमल गोला, मसौढ़ी, मोकामा, पटना सदर, खुसरूपुर, दानापुर और बिहटा में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले।
स्टेट प्रोग्राम आफिसर (वेक्टर बार्न डीजिज) ने बताया कि बीते दो दिनों से डेंगू के मामले में कमी आई है। उन्होंने कहा कि बारिश कम होने व धूप अधिक होने के कारण बीते साल की तुलना में इस बार प्रकोप कुछ कम है। हालांकि, लोगों की जागरूक रहने की जरूरत है। लक्षण मिलते ही जांच करा लेनी चाहिए। जांच की सुविधा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क है।