देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे स्थित क्लब ग्राउंड के दलित बस्ती में भीषण आग ने तबाही मचाई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरा का महौल बन गया। इस घटना में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। आग लगने के कारण के अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना शनिवार देर रात की है। वहीं इस घटना में किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि कई मवोशियों की जलकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी तुरंत पीसीआर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: जैम स्ट्रीट का आयोजन, मौज-मस्ती के दीवानों का रहा हुजूम
ज्यादातर प्लास्टिक बांस आदि के बने थे झोपड़ियां
इन सभी झोपड़ियों में दलित सफाई कर्मी रहते थे। जिन झोपड़ियों में आग लगी उसमें ज्यादातर प्लास्टिक बांस आदि के बने थे। इससे तेजी से आग फैल गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना की वीडियो बनाई है। वीडियो में आग की लपटें देखकर लोग कह रहे थे कि इतनी बड़ी घटना में परिवार के बच्चे, बुजुर्ग महिला की जान इस घटना में करीब 20 साइकिल सहित कई स्कूटी बाइक टीवी आदि जल गए हैं। लोगों ने बताया कि कई ने तो हाल में ही राशन उठाया था और सारे जल गए। उन सभी को खाने पर भी आफत आ गई है।