केंद्रीय गृहमंत्री सह भाजपा के चाणक्य अमित शाह कल 4 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर पहुंच रहे हैं। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास, रणधीर सिंह सहित पूरी भाजपा महकमा कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। गृहमंत्री शाह के स्वागत में बाबा नगरी व बाबा मंदिर को कोलकाता से मंगाए गए फुलों से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। वहीँ देवघर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर व कार्यक्रम स्थल जसीडीह में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीँ उपायुक्त समेत प्रशासनिक महकमा सुरक्षा की तैय्यारियों में लगा हुआ है। साथ ही भाजपा के कार्यकर्त्ता विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं।
गृहमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की व्यापक तैयारी
बता दें बाबा बैद्यनाथ के कामना लिंग का दर्शन पूजन करने के बाद जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको की ओर से स्थापित किए जाने वाले नैनो खाद फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे। वहीं विजय संकल्प रैली को संबोधित भी करेंगे। गृहमंत्री देवघर में रात्रि विश्राम करने के बाद वह 5 फरवरी को वापस दिल्ली लौट जाएंगे। गृहमंत्री अमित शाह कल आरके मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें। इसके अलावा गृहमंत्री के सतसंग आश्रम जाने का भी कार्यक्रम संभावित है। गृहमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। बाबा मंदिर गृहमंत्री के तीर्थपुरोहित सहित पांच वैदिक को पहचान पत्र दिया गया।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: दो दिनों से लापता नाबालिग का श’व नदी से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
8 बजे से मंदिर परिसर में प्रवेश वर्जित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की जायेगी। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्वाह्न 8 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्री के पूजा-अर्चना कार्यक्रम के पश्चात आम श्रद्धालुओं के लिए पुनः सामान्य रूप से मंदिर प्रवेश आरंभ हो जाएगा। इस दरम्यान श्रद्धालु मानसरोवर के निकट नेहरू पार्क प्रवेश द्वार से होकर क्यू काॅप्लेक्स में दर्शन पूजा हेतु प्रतिक्षारत हो सकते हैं। जहां श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से बाबा मंदिर प्रशासन की ओर से सहयोग की अपील की है।