बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-प्रतिदिन विपक्षी एकता वाले अपने अभियान को तेज जा रहे हैं। विपक्षी दलों की नेताओं से मुलाकात कर उसने एकजुट होने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि उनकी ये कोशिश कितनी सफल होगी ये आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन फिलहाल मुलाकातों का सिलसिला अनवरत चल रहा हैं। आज नीतीश कुमार उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलने के लिए महाराष्ट्र रवाना हो गए हैं। नीतीश कुमार के महाराष्ट्र पहुँचाने के पहले ही उनका जलवा देखने को मिल रहा है। उद्वव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर नीतीश कुमार के स्वागत में बड़ा ही रोचक पोस्टर लगाया है। जिसमें लिखा है ‘देश मांगे नीतीश’।
बिहार में तापमान हाई, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी
नीतीश के स्वागत में लगे पोस्टर
दरअसल, नीतीश कुमार आज महाराष्ट्र पहुंचने वाले हैं। जहां विपक्षी दलों की एकता को लेकर शिवसेना(उद्धव) के प्रमुख उद्वव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकत होगी। इससे पहले ही उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें नीतीश कुमार की बड़ी-बड़ी तस्वीर लगी हुई है। साथ ही एक स्लोगन भी लिखा हुआ है ‘देश मांगे नीतीश’। इस पोस्टर और स्लोगन के बाद एकबार फिर से नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी को लेकर बहस छिड़ना तय है।
नीतीश के साथ तेजस्वी भी महाराष्ट्र रवाना
महाराष्ट्र दौरे पर नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी महाराष्ट्र दौरे पर गए हैं। जदयू के राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र विधान पार्षद कपिल पाटिल ने महाराष्ट्र में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव महाराष्ट्र जा रहे हैं। दोनों के साथ जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर और बिहार के सहकारिता मंत्री संजय कुमार झा भी होंगे। मुंबई हवाई अड्डे पर जदयू की ओर से स्वागत के बाद सबसे पहले शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ बांद्रा स्थित उनके आवास मातोश्री में दोपहर का भोजन करेगा। बाद में वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से दक्षिण मुंबई में उनके घर सिल्वर ओक्स में मिलने जाएंगे।