यातायात के नए नियमों के मुताबिक अबसे हेलमेट (Helmet) पहनने पर भी लोगों को 2,000 रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है। आप सोच रहे होंगे ऐसा भला क्यों। अगर हमने हेलमेट पहना है तो हम चलन क्यों भरें। तो इसका जवाब हम आपको देंगे की आखिर आपक चालान क्यों कटा जाएगा।
इस वजह से कट सकते है चालान
दरअसल मोटर वाहन कानून के अनुसार, अगर किसी ने स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट की पट्टी नहीं पहनी है। तब ऐसे में अधिनियम 194D MVA के तहत उन्हें 1000 रुपए का दंड भरना होगा और किसी ने दोषपूर्ण हेलमेट (BIS के अतिरिक्त) का उपयोग किया तो उन्हें भी 1000 रुपए का भुक्तान करना अनिवार्य होगा। साथ ही अगर कोई व्यक्ति हेलमेट पहनने के बावजूद नए नियमों का पालन नहीं करता तो उसे 2000 रुपए का चालान भरना पड़ सकता है। यह सारे यातायात नियम लोगों कि जिंदगी बचाने और सड़क हादसों को रोकने के लिए लागु किए गए है।
कार ओवरलोड होने पर भी लग सकता है जुर्माना
बता दें कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार कार को ओवरलोड करने से साफ मनाही की गई है। अगर कोई कार ओवरलोड पाई गई तो चालक को 20,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। हालांकि ऐसा करने पर 2,000 रुपये प्रति टन अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गर्मी छुट्टी का हुआ ऐलान, जाने कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल