राज्य के कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल उठाए जा रहे है। जो नीतीश सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन चुकी है. बिहार में बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए बिहार पुलिस लगातार प्रयासों में जुटी हुई है। इसी क्रम में बिहार DGP एस के सिंघल देर रात सड़क पर पेट्रोलिंग करते दिखें।
हाजीपुर पहुंचे DGP
बता दें कि देर पटना से हाजीपुर गए DGP ने देर रात अचानक थाने जाने और वहां पुलिस का हाल जानने का मन बना लिया। तभी DGP अपने काफिले के साथ थाने पहुंच गए और खूब देर तक पुरे थाने की पड़ताल करने लगे। वहीं DGP ने थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मी से थाने में मिलने वाली सुविधा के बारे में जाना। साथ ही वहां चरों तरफ घूम घूम पुलिस थाने का जायजा लेते दिखें।
पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास
हालांकि ADG लॉ एंड आर्डर जीतेन्द्र सिंह गंगवार और DGP के आधी रात को अचानक हाजीपुर के नगर थाना पहुंचने से सभी थानेदार समेत जिले के तमाम आला अधिकारी तुरंत थाने पहुंचे। बता दें कि DGP अपने सरप्राइज विजिट पर निकले थे जहां उन्होंने थाने के माहौल, लॉकअप और थाने में खड़ी बड़ी बड़ी गाड़ियों को देख मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर को खूब डांट लगाई।
सरप्राइज विजिट की नहीं थी किसी को जानकारी
दरअसल बिहार में कानून व्यवस्था का गिरते स्तर पर सवाल हुआ तो DGP ने बताया कि राज्य में चोरी और लूट की वारदाते जरुर बढ़ी है लेकिन मडर और गंभीर अपराधों के मामले काफी हद तक कम हो गए है। बता दें कि हाल में ही कुछ हाई प्रोफ़ाइल हत्याओं को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये जा रहे थे। जिसपर DGP सफाई देते हुए कहा की ऐसी घटनाओं को लेकर राज्य के पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाना बिलकुल ठीक नहीं है।हलांकि बता दें कल देर रात हाजीपुर दौरे को अपना सरप्राइज विजिट बाताया। उन्होंने कहा कि इस दौरे की सुचना किसी को नहीं थी। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके अधिकारी सभी जिलों में घूम रहे है।