कोयलांचल धनबाद के बैंक मोड स्थित हाजरा हॉस्पिटल में देर रात लगभग 2:30 बजे अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से 2 डॉक्टर समय समेत 5 लोगों की जान चली गई है। घटना के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों में हड़कंप मच गई और आनन-फानन में कई मरीजों एवं प्रसूता को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। अगलगी की घटना के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है जब्कि इसकी आधिकारिक पुष्टि होने में अभी समय है।
IMA से जुड़े चिकित्सकों ने घटना में बड़ी साजिश की बात कही है।सबसे पहले दूसरे तल्ले में आग लगी और धीरे-धीरे अस्पताल के पहले तले को अपने चपेट में ले लिया। जिसके कारण अस्पताल के दूसरे आवासीय हिस्से में रह रहे लोग प्रभावित हुए और ज्यादातर की जान इसलिए चली गई ,क्योंकि आग लगने के दौरान वे गहरी निंद्रा में थे और बचाव के कोई खास इंतजाम नहीं हो पाया। बिल्डिंग पुरानी थी उसमें फायर फाइटिंग की व्यवस्था नही थी। मौत से पहले डॉक्टर विकास ने खुद को बचने के लिए काफी जद्दोजहद किया, बाथरूम के टब और पानी का इस्तेमाल जरूर किया लेकिन आग इतनी भयावह थी और कमरे के अंदर इतना ज्यादा धुआं भरा हुआ था कि जान बचाना मुश्किल रहा होगा।
9लोग सकुशल बचाए गए
जब आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली तो दमकल की 05 गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल के दोनों तले से कुल 09 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला ,उन सभी को पास के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है ।किचन से एक गैस से भरा हुआ सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ,अगर आग लगी के दौरान सिलेंडर फट जाती तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था।
सीएम ने जताया दुख
घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट
इधर घटना पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुःख जताया है। उन्होंने धनबाद डीसी को निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें घटना की रिपोर्ट दें। साथ ही उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। इस अग्निकांड में मृतक चिकित्सक दंपत्ति सहित अन्य लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट की है।
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास , बाबूलाल मरांडी ,सुदेश महतो ने हाजरा हॉस्पिटल में लगी आग व डॉ विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।