झारखंड सरकार शराब से आने वाली रेवेन्यू में गिरावट से उत्पाद विभाग से अधिकारियों से नाराज चल रही है।दूसरी ओर धनबाद जिले में धड़ल्ले से नकली शराब का फैक्टीयाँ संचालित हो रही है और इसका कारोबार अवैध तरीके से जारी है।
रविवार को धनबाद में उत्पाद विभाग रेस हुआ और सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह के आदेश पर तीन अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमे एक मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन हुआ है।कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के नकली विदेशी शराब जब्त किया गया है।
सरकार के राजस्व को होता है नुकसान
मीडिया से बात करते हुए उत्पाद दारोगा कौशल किशोर ने बताया कि अवैध शराब निर्माण एवं इसके कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार को धनबाद शहर के विनोद नगर समेत तीन जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जहां नकली शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। दिवेश कुमार गुप्ता समेत तीन लोगों को भारी मात्रा में नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कुमारडूबी एवं निरसा में छापेमारी कर करीब 26 लीटर अवैध नकली विदेशी शराब जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि नए साल में खपाने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण किया गया था। इससे राज्य सरकार के राजस्व को काफी नुकसान होता है।