[Team Insider] झारखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर में तेजी से लोग संक्रमण के शिकार हो रहे है। इसी कड़ी में धनबाद जिले में रविवार को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने आये 21 छात्र कोरोना पाटिजिव पाए गए।जिससे हड़कंप मच गया है।
21 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड में परीक्षा देने आए बच्चों की कोरोना जांच की गई।जिसमे 21 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कुल 235 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।वंही कोरोना रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सांस फूल रहे है।
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ली गई परीक्षा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में स्कूल प्रबंधन ने कोविड गाइडलाइंस के तहत अगल अलग बैठा कर परीक्षा ली। सभी पॉजिटिव छात्रों को होम आइसोलेशन में कोरोना किट देकर भेज दिया गया। जिले के डीसी और एसडीएम ने इसकी पुष्टि की है।
प्रवेश परीक्षा से पहले जांच में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
क्लास छह और नाै में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जा रही थी। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी बच्चों की कोरोना जांच की। जिसमें 21 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई और बच्चों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई।
धन्यवाद के बाहर के है संक्रमित बच्चे
कोरोना पॉजिटिव बच्चों में ज्यादातर धनबाद के बाहर बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर समेत संथाल परगना जिले के हैं। जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि बच्चे सर्दी खांसी और अन्य रोग से ग्रसित हैं। यह लक्षण ए सिंप्टोमेटिक है। इसमें ज्यादा गंभीरता की बात नहीं है।
क्या सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल का यह उल्लंघन नहीं है
अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान प्रवेश परीक्षा लेना जरूरी था।झारखंड सरकार के आए गाइडलाइन के बाद भी यह प्रवेश परीक्षा लेना कितना सही है। इसकी जिला प्रशासन को भी जानकारी थी। ऐसे में क्या सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का यह उल्लंघन नहीं है।