[Team insider] धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी में पिछले 12 जनवरी को हुए पुलिस की वर्दी में हथियार बंद अपराधियों ने फाईनेंस कर्मियों की अपहरण और लूटपाट मामले का धनबाद पुलिस(police) ने खुलासा कर दिया है। मास्टर माइन्ड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया करने और लूट के 430000 रुपये और लूट में प्रयुक्त स्कार्पियो को बरामद कर लिया है।
अपराधियों ने मारपीट कर मोबाईल और रुपयों से भरा बैग छीन लिया था
एसएसपी ने बताया कि निजी फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी विष्णु कुमार मण्डल और दीपक चौधरी 4,32,292/- रूपये कलेक्शन कर वापस लौट रहे थें। इसी बीच झारखण्ड पुलिस की वर्दी धारण किये हुए अज्ञात अपराधियों के द्वारा जबरन स्कार्पियो वाहन में बैठा लिया और पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र में सुनसान स्थान पर ले जा कर अपराधियों ने विष्णु से मारपीट करते हुए मोबाईल और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। मारपीट कर वाहन से उतार कर जामताड़ा की तरफ भाग गये।
पुलिस की वर्दी में लूट का जिले में यह पहला मामला है
डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जांच के क्रम में लूट की घटना में 08 अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई। जिसमें बलकरण यादव समेत छह अपराधी साहेबगंज और धनबाद से पकड़े गयें। गिरफ्तार अपराधी निक्कू शर्मा और बालकरण यादव का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ के क्रम में बालकरण यादव ने पुलिस को बताया कि उसने झारखण्ड पुलिस की वर्दी पहन कर घटना को अंजाम दिया है। अन्य दो अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। अपराधियों पूछताछ के बाद कई और मामले भी प्रकाश में आने की संभावना है। वैसे पुलिस की वर्दी में लूट का धनबाद जिले में यह पहला मामला है।