[Team insider] धनबाद में बीच सड़क आज अजीब नजारा देखने को मिला। जिस शख्स पर कानून की गरिमा बनाये रखने का दारोमदार है वही शख्स सरेआम कानून तोड़ने पर आमादा दिखा। सनक ऐसी थी कि वो किसी की सुनने को तैयार ही नही। पुलिस भी समझाकर थक गई पर उसने तो डिग्री मानो कानून तोड़ने की ले रखी हो। क्या है पूरा माजरा, आप खुद देखिये।
कानून की गरिमा को बनाये रखने का बोझ भी
काले कोट में ऑटो पर सवार ये शख्स पेशे से वकील है, जाहिर है इनके कंधे पर कानून की गरिमा को बनाये रखने का बोझ भी है। पर ये क्या, वकील साहब तो बीच सड़क तमाशा कर रहे हैं। जनाब न तो कानून मानने को तैयार हैं और न ही इनके अंदर वर्दी का कोई ख़ौफ़ है। दरअसल वकील साहब घर से कोर्ट के लिए ऑटो पर सवार होकर निकले।
वकील साहब को चंद कदम भी पैदल चलना गंवारा नही
कोर्ट से चंद कदम की दूरी पर ऑटो वाले ने उतरने को कहा क्योंकि आगे नो एंट्री थी लिहाजा गाड़ी आगे नही जा सकती थी। पर वकील साहब को चंद कदम भी पैदल चलना गंवारा नही था। उन्होंने ऑटो वाले पर दवाब बनाया और नो एंट्री में गाड़ी ले जाने को कहा। जनाब का कहना था कि मैं वकील हूं, पैदल कोर्ट रूम तक नही जाऊंगा मेरी इज्जत का सवाल है। ऑटो चालक ने नो एंट्री का हवाला देते हुए लाख समझाने की कोशिश की पर ये कहां मानने वाले।
सड़क तमाशा देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची
बीच सड़क तमाशा देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वकील को समझाते हुए काफी मिन्नतें की, लेकिन इन जनाब ने काला कोट डाल रखा था, लिहाजा इनकी नजर में न तो कानून नाम की कोई चीज है, और न ही वर्दी की कोई इज्जत। ये किसी की सुनने को तैयार ही नही। ऑटो वाले ने जब आगे नो एंट्री में जाने से मना कर दिया तो वकील साहब बिना पैसे दिए ही जाने लगे, इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची।