मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि धनबाद के आशीर्वाद टावर नामक बहुमंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से मारे गए सभी लोगों को 4-4 लाख रुपये की मुआवजा देने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के लिए दो दो लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा की घोषणा की थी। सीएम ने कहा है कि 14 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायलों को उपचार कराया जा रहा है मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: वैवाहिक समारोह से पूर्व आग का कहर, दुल्हन की मां समेत 14 की मौत,18 घायल,मचा कोहराम
परमात्मा विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दें
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुख की विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दें। घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में विगत दिनों अन्य हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा ₹400000रु की मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है हादसे में घायल लोगों को समुचित इलाज एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है। बता दें कि आग के चपेट में आकर 14 लोगों की मौत हो गयी थी, जिसमे दुल्हन की माँ समेत 10 महिलाएं 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।