झारखंड में दुमका की बेटी अंकिता हत्याकांड मामले में झारखंड के विभिन्न जिलों में आम लोगों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनो आरोपी शाहरुख एवं छोटू को फांसी की सजा देने की लगातार मांग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को धनबाद में एक आक्रोश जुलूस निकाली गई जिसमें भारी संख्या में महिलाओं को एवं बच्चों ने भी शिरकत किया। जुलूस में भाजपा विधायक राज सिन्हा भी शामिल हुए और सबों ने एक स्वर में आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा देने की मांग की।
विधायक राज सिन्हा ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला
वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक राज सिन्हा ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जहां पीड़िता को इलाज की आवश्यकता थी। उसकी सुरक्षा की आवश्यकता थी। वहां झारखंड की सरकार और उसकी कैबिनेट मीट भात खाकर बोटिंग कर रही थी और सिटी बजा रही थी। सरकार के विधायक पपीड़िता पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को माफी मांगनी चाहिए और जिस डीएसपी ने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया उसे अविलंब सरकार बर्खास्त करे।