धनबाद के बैंकमोड़ स्थित मुथूट फाइनेंस में लूट की नाकाम कोशिश और एनकाउंटर मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया से बात की और बताया कि बैंक मोड़ पुलिस को सूचना मिली कि मुथूट फाइनेंस में डकैत घुसे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पी के सिंह दो जवानों को लेकर दौड़ते हुए पहुंचे। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की जिसमे एक अपराधी मारा गया और दो गिरफ्तार हुए हैं। शेष भागने में कामयाब रहे लेकिन बहुत जल्द वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम निर्मल सिंह पवार है, जिसके आधार में एड्रेस मध्यप्रदेश का है। लेकिन पूछताछ में उसने अपना नाम आसिफ बताया है, वह समस्तीपुर का रहने वाला बता रहा है। जबकि दूसरा अपराधी गुंजन सिंह के आधार में रांची का एड्रेस है जबकि उसने लखीसराय अपना पता बताया है। जबकि मृतक का नाम रॉबर्ट उर्फ राबिज बताया गया है।
अपराधी पिछले दस दिनों से कर रहे थे रेकी
सभी अपराधी पिछले दस दिनों से रेकी कर रहे थे। धनसार के गांधी नगर में भी उनहोने ठिकाना बनाया था। धनसार वाली 50 लाख की लूट की घटना में इनकी संलिप्तता है अथवा नही उस मामले में पूछताछ के बाद पता चल पाएगा। पकड़े गए अपराधियों के पास से 3 हथियार, कारतूस, दो बाईक, कटर, स्क्रू ड्राइवर, हथौड़ा जैसे उपकरण भी बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने 4 राउंड फायरिंग की जबकि अपराधियों ने 8-10 राउंड फायरिंग की गयी। थानेदार पी के सिंह एवं जाबांज जवानों को रिवार्ड के लिए विभाग को लिखा जाएगा।