[Team insider] धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के नए स्वयंभू गैंगेस्टर प्रिंस खान पर पुलिसिया शिकंजा कसना शुरू हो गया है। पूरे वासेपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर धनबाद पुलिस कमर मखदूमी रोड स्थित प्रिंस खान के आवास पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर चुकी है। इस दौरान वहां परिंदे को भी पर मारने की इजाजत नहीं है। फरार चल रहे प्रिंस खान के आवास के चारों ओर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
कार्रवाई से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
ग्रामीण एसपी ने इसे एक नियमित कानूनी प्रक्रिया बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रंगदारी मांगने के मामले में फरार अभियुक्त प्रिंस खान के घर पर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई है। इधर प्रभारी डीएसपी विधि व्यवस्था अमर कुमार पांडे और बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पी के सिंह के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
नन्हें हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा है प्रिंस खान
बता दें कि नन्हें हत्याकांड के बाद से ही प्रिंस खान फरार चल रहा है। इस दौरान वह रंगदारी के लिए कई व्यापारियों और ठेकेदारों को धमका रहा है। साथ ही अपने गुर्गों से लोगों के बीच दहशत फैलाने के नियत से फायरिंग भी करवा रहा है। इतना ही नही वह बीच-बीच में में वीडियो वायरल कर धनबाद पुलिस को चुनौती देने का भी प्रयास करता रहा है।