धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद’ का आगाज बुधवार को हुआ। इस युवा महोत्सव का आयोजन जिले के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में किया जा रहा है। ‘अंतर्नाद’ का शुभारंभ बुधवार के विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं के द्वारा उनके अलग-अलग थीम पर प्रदर्शित झांकियां देखने में काफी सुंदर और मनमोहक थी। जिले के गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर ये तमाम झांकिया हीरापुर रणधीर वर्मा चौक होते हुए महिला कॉलेज पहुंची जहां औपचारिक रूप से युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद’ की विधिवत शुरुआत की गई।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर मजीद आलम के हॉस्पिटल और बरियातू स्थित आवास में आईटी की रेड
विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही
पहले इस आयोजन को विश्वविद्यालय के नए कैंपस में करने की तैयारी हो रही थी। लेकिन तकनीकी कारणों से इसका आयोजन एसएसएलएनटी में किया जा रहा है। युवा महोत्सव में प्रत्येक कॉलेज के छात्रों के ग्रुप के द्वारा 4-4 इवेंट में शिरकत किया जा रहा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को और उसके ग्रुप को पुरस्कृत किया जाएगा। शहर के विभिन्न इलाकों से निकाले गए झांकियों में झारखंडी लोकगीत लोक नृत्य विभिन्न विषयों पर आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। युवा महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं छात्र एवं छात्राएं भी काफी प्रफुल्लित नजर आएं।