एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड सरकार के विधायकों एवं उनके करीबियों के यहां इनकम टैक्स-ई डी की रेड पर केंद्र सरकार और भाजपा पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी एवं संवैधानिक मिशनरियों का दुरुपयोग कर रही है लेकिन सरकार डरने वाली नही है अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी। इससे पूर्व सर्किट हाउस में जिले के डीसी-एसएसपी समेत तमाम वरीय अधिकारियों संग बैठक की एवं विकाश के कार्यों की समिक्षा की।
ये भी पढ़ें : Ranchi: JMM के सैंकड़ों कार्यकर्ता राजभवन के समक्ष बीजेपी और ईडी के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
निजी विद्यालयों के तर्ज पर बेहतर पढाई होगी
मौके पर मौजूद MPL, हर्ल बीसीसीएल एवं इसीएल के सरकारी को नॉर्म्स के अनुसार CSR का कार्य करने का निर्देश दिया एवं 575 % स्थानीय एवं विस्थापित लोगों को नौकरी देने सम्बन्धीत निर्देश भी दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि E D एवं IT जैसे सरकारी मशिनिरी दुरुपयोग केंद्र सरकार हमे डराने के लिए कर रही है। विपक्ष हेमन्त सरकार के कार्यों से डरी हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक साथ 50 हजार पद सृजित किया गया है। 80 मॉडल स्कूल का उद्घाटन दिसम्बर तक होगा। निजी विद्यालयों के तर्ज पर बेहतर पढाई होगी। गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों को नही लगाया जाएगा। पूर्व में बंद किये गए स्कूलों को पुनः शुरू किया जा रहा है। तय कीमत से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत मंत्री जगन्नाथ महतो संज्ञान लेंगे।