धनबाद में अपराधीयों के द्वारा कई वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है और उपलब्धि शून्य है। शनिवार अहले सुबह बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर जोड़िया के पास झाड़ी में तीन दिनों से लापता रामचन्द्र यादव नामक एक रेल कर्मी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें: Chatra: ट्रायल के दौरान पानी भरते ही धड़ाम हुई 14 लाख की टंकी, पानी का पहला बूंद भी नहीं झेल सका नलजल योजना जलमीनार
गला काटकर की गई हत्या
बताया जा रहा है कि धनबाद न्यु स्टेशन रोड रागाटांड निवासी रामचन्द्र यादव 40 वर्षीय व्यक्ती की है। जिनके गुमशुदगी का मामला बैंकमोड़ थाने में दर्ज की गई थी। शव को देख यह प्रतीक होता है की गला काट कर हत्या की गई है, मृतक के पास आधार कार्ड, पेश कार्ड धनबाद रेलवे अस्पताल कर्मी का आई कार्ड मिली है। पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।