धनबाद हिल कॉलोनी भिश्ती पाड़ा में रेलवे के द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ बुलडोजर चला दर्जनों दुकान व घर को ध्वस्त किया गया। इस दौरान RPF ,रेलवे पुलिस और अधिकारियों को महिलाएं का विरोध का सामना करना पड़ा। रेलवे की ओर से धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे क्वार्टर के आसपास अवैध अतिक्रमण करने वाले झोपड़ी झुग्गी तथा दुकान के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे के द्वारा डीएफसी के अंतर्गत आने वाले रेलवे के द्वारा बाउंड्री वॉल की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है इस दरमयान अवैध तरीके से रह रहे लोगों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Saraikela : राज्य की जनता बोका नहीं है, वह अपना हक लेकर रहेगी: मुख्यमंत्री
100 से अधिक परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति
वहीं पास के स्थानीय लोग ने मीडिया को बताया कि पिछले कई सालों से यहां पर हमारी पुश्त ने जिंदगी गुजार दी है। जबकि मैं यहां पर पिछले 30 साल से रह रहा हूं, लेकिन आज तक कभी इतना बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान देखने को नहीं मिला है। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से हम सभी परिवार के बीच रोजी-रोटी पर भुखमरी की संकट आ जाएगी। रेलवे के द्वारा हम सभी गरीबों को बसाने का नहीं बल्कि उजाड़ने का काम कर रहा है। जबकि सरकार के द्वारा कई लाभ कारी योजना में गरीबों के हित में बताया गया कि पहले बसाया जाए उसके बाद उजाड़ा जाए। लेकिन रेलवे के इस रवैया से लगभग यहां पर 100 से अधिक परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी जिसका जिम्मेदार सिर्फ रेलवे ही होगा।