धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार पूरे चरम पर संचालित हो रहा है। पुलिस प्रशासन सीआईएसएफ और बीसीसीएल प्रबंधन सभी मिलकर कोयला चोरी करवा रहे है। बीसीसीएल के माइंस से दिन रात बाइक से लेकर बड़े वाहनो से कोयला तस्करी की जा रही है।अवैध खनन के दौरान कई बार चाल धंस जाने से मजदूरो की मौत हो जाती है। वहीं बर्चस्व को लेकर भिड़ंत में कई बार लोग जान से हाथ धो बैठते हैं। जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो के केकेसी मेन साइडिंग में शनिवार देर रात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें चार कोयला चारों की मौत हो गई।
कोयला चोर अपनी बाइक को छोड़ भाग निकले
दरअसल दर्जनों कोयला चोर प्रतिदिन की तरह की केकेसी मेन साइडिंग बाइक से पहुंचे थे। इसी दौरान सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरो में भिड़ंत हो गया। डियूटी में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने चार कोयला चोर को गोली मार दी, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गया। कोयला चोर अपनी बाइक को छोड़ भाग निकले। वही सीआईएसएफ के एक चार पहिया वाहन पर तोड़ फोड़ भी किया गया।सूचना मिलने पर बाघमारा, बरोरा की पुलिस मौके पर पहुची।सीआईएसएफ ग्रामीणो के बवाल से बचने के लिये कोयला चोर शवो को मौके से हटवा दिए। मौके से खून के धब्बे हटाने का काम किया। वहीं मीडिया द्वारा सीआईएसएफ अधिकारी से सवाल पूछे जाने पर कैमरा में हाथ देने लगे। कैमरा कल छीनने का प्रयास किया।
आए दिन ऐसी घटना होते रहती है
गौरतलब है कि कोयलांचल में इस तरह की घटना आम हो गई है। आए दिन अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की घटना होती रहती है, तो वहीं दूसरी और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत भी होती है। लेकिन इस तरह की घटना एक सवाल खड़ा कर जाता है कि आखिर कोयला चोरों को शह कौन दे रहा है। कहीं ना कहीं यह प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देता है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद भी कोयला चोर कैसे घुसकर अवैध माइनिंग करते हैं।