धनबाद जिले के उपायुक्त संदीप सिंह शनिवार को जिले के आधिकारियों की टीम के साथ कोयलांचल के सबसे बड़े हॉस्पिटल एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया एवं अधीक्षक सभी विभागों के HOD के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। साथ ही कैथलैब भवन और सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल भवन को पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ चालू करने पर चर्चा की। उपायुक्त के साथ डीडीसी, एसडीएम, एसी, अंचल अधिकारी समेत कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
अफसरों को भी सख्त दिशा दिया निर्देश
वहीं निर्माण कार्यों में धीमी गति को देख उपायुक्त ने संवेदक और सम्बन्धित विभाग के अफसरों को भी सख्त दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त संजीव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हॉस्पिटल के संरचना को लेकर यह बैठक की गई है जिसमें बिल्डिंग्स, बाउंड्रीवाल, टॉयलेट्स का निर्माण और साथ में सुपर स्पेशलिस्ट वार्ड और कैथ लैब की शुरुआत अति शीघ्र की जाए इस पर विचार विमर्श किया गया।