धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के फुटपाथ दुकानदारों ने शुक्रवार को भारी संख्या में धनबाद रेल मंडल कार्यालय के समक्ष पहुंचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया। फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि वह अपनी समस्याओं को लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंचे हैं यहां पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एवं तमाम सांसद आज मौजूद है उन्हें अपनी समस्याओं से वह रूबरू कराना चाहते हैं।
रोजी-रोटी के लिए तरस जाएंगे 300 दुकानदार
वहीं फुटपाथ दुकानदारों ने बताया कि वे लोग धनबाद रेलवे स्टेशन के पुराना बाजार दक्षिणी छोर की ओर फुटपाथ पर पिछले 50 से 60 वर्षों से दुकानदारी कर रहे हैं और उसी से उनके परिवार का गुजर-बसर होता है। ऐसे में रेलवे ने आगामी 2 दिसंबर को उक्त स्थान को खाली करने का नोटिस दिया है। अगर उनके द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तो 300 दुकानदार रोजी-रोटी के लिए तरस जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Dhanbad: कोयले के अवैध खनन के दौरान जमीन धंसी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
जमीन को खाली करने का दिया है नोटिस
बताते चलें कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत धनबाद रेल मंडल फ्रेट कारीडोर जैसे कई अन्य कार्यों को पूरा करने का प्रारूप तैयार किया गया है। और इसे पूरा करने के लिए रेलवे अपनी जमीन पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने के कार्य में पिछले कई माह से लगी हुई है। इसी उद्देश्य के तहत रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर बसे फुटपाथ दुकानदारों को भी चिन्हित कर जमीन को खाली करने का नोटिस दिया है।