कोरोना संक्रमण काल में 2 वर्षों की सन्नाटे के बाद इस बार धनबाद कोयलांचल में धूमधाम से दुर्गा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। पुजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक धनबाद में हुई। धनबाद उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ साथ सीओ, बीडीओ समेत जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक दौरान पुजा समितियों को सुरक्षा के लिए विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए, साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा डीजे पर पुरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। वहीं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम को लेकर पुजा पंडालों तक जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए जायेंगें। साथ ही भीड़भाड़ में जिला बल के जवान सादे लिबास में उचक्को पर पैनी नजर भी करेंगें।
विसर्जन के जो रूट और टाइम भी निर्धारित
वहीं डीसी संदीप सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया जाए। इसे लेकर हम लोगों ने निर्णय लिया है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह ना फैले। इस पर लगातार निगरानी स्थानीय स्तर की जाएगी। थाना और बाकी संबंधित पुलिस पदाधिकारी हैं को निर्देश दिए गए हैं। पूजा आयोजन समितियों संख्या पहले पता होता है कि कितने श्रद्धालु उनके यहां आते रहे हैं उसके अनुसार पंडाल की व्यवस्थाएं हैं।
सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से सभी रूप से लगाया जाएगा। किसी तरह की कोई स्थिति उत्पन्न होती है इस लेकर पदाधिकारी वहां पर मौजूद रहेंगे। विसर्जन के जो रूट हैं और टाइम भी निर्धारित किया। कई बार विसर्जन जुलूस में दूसरे समुदाय के मस्जिद और मजार है तो उसके आसपास भी किसी तरह की लड़ाई झगड़ा स्थिति उत्पन्न विशेष ध्यान रखा जाएगा। बॉक्स पर प्रतिबंध रहेगा, परंपरागत स्पीकर पर रहेंगे। वही अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया जाएगा यह हमारी पूरी कोशिश रहेगी इस दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक तरीके से मना सके। खुशी पूर्वक हो। पिछले 2 सालों के बाद दुर्गा पूजा हो रहा है तो लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोग प्रशासन की मदद करें। लोग मिलकर के शांतिपूर्ण तरीके से अच्छे तरीके से मनाएं।