धनबाद एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक मे NMC के निर्देश पर पश्चिम बंगाल से ड्रग इंस्पेक्टर एवं धनबाद के ड्रग इंस्पेक्टर की दो सदस्यीय जांच टीम सोमवार को पहुंची और ब्लड बैंक के संसाधनों,ब्लड की क्वालिटी, रख रखाव एवं मौजूद मैनपावर की बारीकी से जांच पड़ताल की।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बीआईटी थाने का घेराव किया
ब्लड बैंक में जरूरी उपकरण व संसाधनों की बने जाएगी रिपोर्ट
मौके पर ब्लड बैंक में उपस्थित चिकित्सक डॉ ए के सिंह ने बताया कि यह एक रूटीन जांच है। इसमें धनबाद के ड्रग इंस्पेक्टर एवं बंगाल के चिकित्सक जांच के लिए पहुंचे हैं जो ब्लड बैंक में स्टोर किए हुए ब्लड और व्यवस्था को बारीकी से देखेंगे। जिसके बाद ब्लड बैंक में जरूरी उपकरण और अन्य संसाधनों की एक रिपोर्ट बनाकर इसे सरकार को सौंप देंगे। यह निरीक्षण ब्लड बैंक में रखें ब्लड की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने में सहायक होगी।