कोयलांचल धनबाद में नवरात्र के दौरान एक समुदाय विशेष के युवकों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की और शिव मंदिर परिसर में शिवलिंग को तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया। ग्रामीणों ने मौके से दो आरोपी युवकों को धर दबोचा और बांध दिया मौके पर डीएसपी एवं ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुँची और काफी मशक्कत के ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।समझौते के बाद युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत की है। फिलवक्त गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
एसपी ने भी उचित कानूनी कार्यवाई का दिया भरोसा
ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों के लिए फांसी की सजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इन युवकों के द्वारा पहले भी दो तीन मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन उचित कार्यवाही नहीं होने की वजह से उनका मनोबल बढ़ता गया और फिर से उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया। साथ ही ग्रामीणों ने इस घटना में एक बड़े साजिश की संभावना भी जताई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी रिशमा रमेशन ने भी उचित कानूनी कार्यवाई का भरोसा दिया है।