कोयला नगरी धनबाद में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर से बढ़ गया है। अपराधियों द्वारा लागातार व्यवसायियों और कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के साथ-साथ उन्हें धमकी दे रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में कोयला कम्पनी के आउटसोर्सिंग लाइनर राजेश यादव से रंगदारी की मांग की गई। नहीं देने पर मारपीट की कोशिश की गई लेकिन लाइनर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और मामले की शिकायत पुलिस में की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर राजेश यादव अपनी गाड़ी में फ्यूल भरवाने के लिए शुक्रवार देर रात पुटकी थाना क्षेत्र के जनता पेट्रोल पंप पहुंचे थे। जहां उन से रंगदारी मांगी गई और मारपीट करने की कोशिश की गई। घटना शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे की है। इस बीच विक्की डोम के भाई राजा डोम ने अपने 4-5 अन्य अपराधियों के साथ उनपर पिस्टल तान दी और रंगदारी नही देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह अपना जान बचाकर भागने में सफल रहें। बाद में उन्होंने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें: Chatra : गरीब बच्चों को हाईटेक बनाएगा सरकार का क्लैट-यूजी प्रोग्राम, मेडिकल कोचिंग संस्थान से बहुरेंगे दिन
हथियारों के साथ वीडियो बनाकर फरमान जारी
पिछले दिनों अपराधियों द्वारा तालिबानी फरमान के रूप में आधुनिक हथियारों के साथ वीडियो बनाकर अपना फरमान सुनाया जारी किया गये था, जिसे तेजी से सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जा रहा था, जिससे व्यवसायी, कारोबारी वर्ग के अलावा आम लोगों में दहशत का और भय का माहौल कायम हो गया है। दरअसल धनबाद जिले में पुलिस की गिरफ्त से फरार अपराधी प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार ने एक धमकीभरा वीडियो कारोबारियों को भेजा गया था।