कोयलांचल धनबाद में मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के अभियान की शुरुआत हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किया जाएगा।उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं से फार्म छह बी एप से भरेंगे
उपायुक्त ने बताया कि बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं से फार्म छह बी एप से भरेंगे। कोई भी मतदाता स्वप्रमाणन के साथ स्वयं मतदाता पोर्टल, एप पर आनलाइन फार्म छह बी भर सकता है। यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाली ओटीपी का इस्तेमाल कर आधार नंबर को स्वप्रमाणित कर सकता है। मतदाताओं का आधार नंबर सार्वजनिक नहीं किया जाएगा
फार्म छह बी में उल्लेखित 11 प्रकार के दस्तावेज दे सकते हैं
यदि मतदाताओं के पास आधार नंबर नहीं है तो वह फार्म छह बी में उल्लेखित 11 प्रकार के दस्तावेज दे सकते हैं। इनमें मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक डाकघर की पासबुक, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालन अनुज्ञप्ति, पैनकार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र व राज्य सरकार, लिमिटेड कंपनी से कर्मचारी को जारी फोटो सेवा पहचान कार्ड, संसद, विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों को शासन से जारी पहचान पत्र और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय से जारी विशिष्ट पहचान पत्र दिखा सकते हैं।
अब नए मतदाता को अपना नाम मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आधार भी देना होगा। मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए वर्ष में चार अर्हता तिथियां निर्धारित की गई हैं। इनमें एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्टूबर नियत की गई है। इसके आधार पर नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। आयोग की ओर से जारी फार्म छह, छह ए, छह बी, सात और आठ इस्तेमाल में लाया जाएगा।