धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद महतो घायल हो गए है। उनका बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर बलियापुर-सिंदरी मुख्य मार्ग के बीबीएम कालेज के पास पलट गई। जिसमें पूर्व विधायक सह मासस के केन्द्रीय अध्यक्ष आनंद महतो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंदरी की ओर से आ रही एक स्कूटर को बचाने के चक्कर मे उनका बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।
य़े भी पढ़ें: Ranchi: कैशकांड मामले में कांग्रेस के तीनों विधायको को हाईकोर्ट से मिली जमानत, मनी लाउंड्रिंग के तहत केस दर्ज
कमर के ऊपरी हिस्से में हुआ है फैक्चर
पूर्व विधायक का हाल-चाल जानने के लिए धनबाद विधायक राज सिन्हा निरसा के पूर्व विधायक एवं मासस नेता अरुप चटर्जी समेत जेएमएम भाजपा से जुड़े नेता- कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचने लगे हैं। अस्पताल परिसर में समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। अरूप चटर्जी ने बताया कि आनंद बाबू के कमर के ऊपरी हिस्से में फैक्चर हुआ है चिकित्सकों ने सिटी स्कैन और एक्स रे करने की सलाह दी है और उन्हें अपनी निगरानी में रखकर इलाज कर रहे हैं। उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।