धनबाद जिला परिषद की महिला सदस्यों ने जिले में चल रहे विकास के कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए संवेदक और जेई पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया और सुरक्षा की मांग करते हुए प्रत्येक महिला जिप सदस्य के लिए बॉडीगार्ड मुहैया कराने की मांग जिला प्रशास और मुख्यमंत्री से की है। मांगे पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत करने और आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
जिप सदस्य पिंकी मरांडी और स्वाति कुमारी ने कहा कि तमाम जिला परिषद सदस्यों के इलाके में किए जा रहे विकास के कार्यों में व्यापक पैमाने पर धांधली हो रही है। निरसा क्षेत्र में बन रहे कस्तूरबा विद्यालय जो कि डीएमएफटी फंड से बनाया जा रहा है, वहां बंगला भट्ठा से तैयार ईट इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा REO के द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण में भी व्यापक पैमाने पर धांधली हो रही है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जब अनियमितता पकड़ी तो संबंधित संवेदक और विभागीय कनीय अभियंता के द्वारा उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया और धमकी भी दी गई। जिसको लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करने और आंदोलन की बात भी कही है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi : राज्य में अब कोरोना का एक भी केस नहीं, झारखंड होगा कोरोना मुक्त घोषित
संवेदक सिराजुद्दीन ने कहा कार्य में कोई धांधली नहीं हुई
पूरे मामले में जब संवेदक सिराजुद्दीन अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्य में कोई धांधली नहीं हुई है। तमाम आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद है। वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है। वहीं कार्यपालक अभियंता राम नारायण सिंह ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में निर्माण कार्य बेहतर हुआ है। कहीं कोई शिकायत नहीं आई है बावजूद अगर जिप सदस्य के द्वारा आपत्ति जताई गई है तो वह फिर से जांच कराएंगे आवश्यकता पड़ी तो निर्माण कार्य को तोड़ कर जांच की जाएगी। अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कार्यवाई भी होगी।