साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का नजारा देखने के लिए धनबाद कोयलांचल के विभिन्न जगहों के साथ साथ IIT-आईएसएम में माइनिंग विभाग के द्वारा टेलीस्कोप की व्यवस्था की गई। जहां भारी संख्या में PHD के छात्रों समेत छोटे बच्चे भी चंद्रग्रहण देखने के लिए इकठ्ठे हुए और चंद्रग्रहण के शुरुआत में बादल के वजह से यह नजारा देखने को नहीं मिला लेकिन कुछ समय के बाद चंद्र ग्रहण का खूबसूरत नजारा नग्न आंखों के साथ-साथ टेलिस्कोप से भी वहां मौजूद छात्र छात्राओं ने देखा।
महाभारत काल में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था
आईटीआई एसएम के माइनिंग विभाग के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि महज 15 दिनों के अंदर चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण देखने को मिल रहा है जो अपने आप में लंबे समय के बाद हुआ है। महाभारत काल में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जिसके बाद महाभारत का युद्ध हुआ था इस बार भी बड़ी उथल-पुथल की संभावना कुछ जानकारों ने जताई है लेकिन उसकी पुष्टि अभी नहीं कर सकते।