धनबाद कोयलांचल के अलग अलग कोलियरी क्षेत्रों में लगातार हो रही अवैध खनन ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। प्रशासन एवं पुलिस से स्थानीय लोगो के लाख मिन्नतो, आक्रोश एवं वार्ता के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम ही नही ले रहा है। डर के साए में जीने को विवश स्थानीय ग्रामीणों के सामने मौत के अलावा और कुछ नही है। एक बार फिर धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के कपासारा आउटसोर्सिंग में धंसान देखने को मिला।
जहां लगभग 50 मीटर से भी अधिक दायरे में बीती रात्रि जोरदार आवाज के साथ धंसान हो गया जिसमे धौड़ा वासी अजय यादव का घर जमीनदोज हो गया आनन फानन में आसपास के लोगो ने किसी तरह परिवार के लोगो को बाहर निकालकर जान बचाई।. वहीं दूसरी घटना में बाघमारा इलाके के न्यू अकाशकिनारी कोलियरी क्षेत्र में घटना घटी जिसमें दर्जनों लोग का आशियाना भू धंसान के चपेट में आ गया।
सीआईएसएफ और बीसीसीएल और ईसीएल प्रबंधन मौन
स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश देखने को मिल रहा है। इधर स्थानीय ग्रामीण ने बताया की बार बार ई सी एल/बीसीसीएल प्रबंधन से मिन्नते की जाती है। घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया जाता है बावजूद कोयला माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन की जाती है और इसमें सीआईएसएफ और बीसीसीएल और ईसीएल प्रबंधन मौन धारण किए हुए रहती है स्थानीय पुलिस भी पूरे मामले में सुस्त रहती है। जल्द उन्हे सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए।
उनके जान माल की सुरक्षा की गारंटी ली जाए लेकिन प्रबंधन के कानो में जु तक नहीं रेंगता। लोग डर के साये में जीने को विवश है। लगातार हो रही कोयले के अवैध खनन ने जीना मुहाल कर रखा है। इधर घटना के बाद से ही ना ही कोलियरी प्रबंधन और ना ही पुलिस मौके पर पहुंची है। कुछ स्थानीय यूनियन से जुड़े नेता और जनप्रतिनिधि जरूर पहुंचे हैं।