झारखंड में अवैध शराब के कारोबार में नित्य नये हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने गोविंदपुर स्थित JAP 3 कैंप के निकट छापेमारी की और वहां संचालित अमृत आर्मी किराना स्टोर से 50 बोतल अवैध एवं नकली शराब जब्त की। साथ ही संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: ड्रग इंस्पेक्टर ने धनबाद एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक का किया निरीक्षण
अवैध शराब कारोबारियों पर उत्पात विभाग की पैनी नजर
उत्पाद विभाग के दारोगा कौशल किशोर ने बताया कि बलियापुर रोड स्थित सरकारी शराब दुकान के निकट में संचालित अमृत आर्मी किराना स्टोर में मिलिट्री सप्लाई के नाम पर नकली शराब का धंधा लंबे समय से किया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय सेल्समैन ने की थी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा। पकड़े गए सख्स पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।