दुर्गापूजा के मौके पर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से धनबाद थर्रा गया। घटना में राजगंज थाना क्षेत्र के खरनी मोड़ में गुरुवार देर रात शार्प शूटरों ने कार सवार जूस व्यवसायी ज्योति रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और उसे एसएनएमएमसीएच लेकर गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में डीएसपी अमर पांडेय छानबीन में जुट गए हैं। घटना का जल्द उद्भेदन हो सके इसके लिए दो डीएसपी समेत जिले के तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों को छानबीन में लगाया गया है ।सोसायटी के सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले
प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आई है कि घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया है। वह मुख्य गेट तक पैदल गए थे। घटनास्थल के सामने अंधेरा था। आसपास काफी झाड़ी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू घटना स्थल पर पहुंची जहां मृतक की कार से चार गोली एवं एक पिस्टल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के जमीन कारोबार से जुड़े होने के मामले में छानबीन में की जा रही है। बताया जाता है कि जमीन कारोबार में व्यवसायी को मौत के घाट उतारा गया।
मृतक के पिता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि व्यवसाय प्रतियोगिता में हत्या के बाद से उन्होंने इनकार भी नहीं किया ।उन्होंने बताया कि उनकी मैंगो और लीची की जूस फैक्ट्री है। पुत्र ज्योति रंजन भी व्यवसाय में उनका हाथ बंटाता था।
मामले में पुलिस चुप्पी साध रही हैं
वहीं पूरे मामले में पुलिस चुप्पी साध रही हैं और कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज कर रही है ग्रामीण एसपी मीडिया से बचकर निकल गई जबकि डीएसपी अमर पांडे ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।