[Team insider] धनबाद पुलिस के द्वारा साइबर क्राइम रोकने के उपाय और अपराधिक घटनाओं पर अकुंश के साथ-साथ पुलिस-पब्लिक में समन्वय स्थापित हो इसके लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इसके साथ पुलिस ने शिक्षण संस्थानों में पाठशाला की भी शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्राइम व ट्रैफिक नियमों के बारे में दी जानकारी
अपराध नियंत्रण, साइबर क्राइम और ट्रैफिक नियम से संबंधित कई सारी जानकारियां छात्रो के बीच साझा की गई पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस लगातार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन के माध्यम से युवाओं से जुड़कर साइबर क्राइम व ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेगी।
साइबर क्राइम बहुत बड़ी समस्या बन गया
वही दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सरिता सिन्हा ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से यह कदम बहुत सराहनीय है। आज के जमाने में साइबर क्राइम बहुत बड़ी समस्या बन गया है। ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
मौके पर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गीयार, डीएसपी सुमित लकड़ा, अमर कुमार पांडेय ट्रैफिक इंस्पेक्टर के अलावे दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा सहित कई सारे छात्र छात्राएं मौजूद रहे।