धनबाद के निरसा इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। हावड़ा-नई दिल्ली मुख्यमार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर कापासारा इलाके में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई। हादसे के बाद जमीन धसने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। बताया गया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां कई मजदूर कोयला चोरी कर रहे थें और अचानक जमीन धंसने की वजह से कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
घटना के सूचना पर पुलिस मौके पर मुआयना करने पहुंची लेकिन फिलहाल कोई भी कैमरे पर इस हादसे के बारे में कुछ बोलने को तैयार नही। बता दें कि इस इलाके में पुलिस और कोल कंपनी के अधिकारियों की मिलीभगत से पिछले एक साल से कोयला चोरी का काम चल रहा है। एक दर्जन से ज्यादा गिरोह इस चोरी में संलिप्त है। इसी साल फरवरी महीने में निरसा में हुए एक हादसे में 15 लोगों की एक साथ मौत हुई थी। पिछले 10 महीने में इलाके में कोयला चोरी की वजह से कई हादसे हो चुके हैं जिसमे दर्जनों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।