धनबाद में मंगलवार की शाम आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी आग की घटना के बाद घटनास्थल का जायजा लेने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार की शाम धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे।व हां जिले के उपायुक्त एवं एसएसपी से घटना की जानकारी ली और घटना स्थल जाकर जायजा लिया एवं अस्पताल में ईलाजरत घायलों से मुलाकात की।
इसे भी पढ़े: Ranchi: बजट को लेकर नेताओं की सामने आयी प्रतिक्रिया , किसी ने सराहा तो किसी ने कहा झुनझुना
राज्य में अग्निशमन विभाग को इंफ्रास्ट्रक्चर से पूर्ण करने की प्रक्रिया की जाएगी शुरू: बन्ना गुप्ता
जायजा लेने के बाद बाहर आकर मंत्री ने मीडिया से बात की और बताया कि घटना से पूरी हेमंत सरकार मर्माहत है। सीएम के प्रतिनिधि के रूप में वो यहां पहुंचे हैं।राज्य सरकार द्वारा घोषित मुआवजे की जानकारी दी और घटना के लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की बात कही। साथ ही बताया कि धनबाद समेत पूरे राज्य में अग्निशमन विभाग को इंफ्रास्ट्रक्चर से पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिल्डिंग बाइलॉज के नियमो के विरुद्ध बने भावनो ओर कार्रवाई होगी और एक भी नक्शा सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर नही पास होगा।