धनबाद के गोमो हरिहरपुर में इन दिनों नकली FMCG सामानों का कारोबार फलने फुलने लगी है। ब्रांडेड कम्पनियों के लेबल का इस्तेमाल कर नकली सामग्री बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। ताजा घटना क्रम में मुंबई से आयी टाटा कंजूमर प्राइवेट लिमिटेड व रैंकिंग और मैरिको लिमिटेड कंपनी की टीम ने गोमो की हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में एक नकली सामग्री बनाने वाली फॉक्ट्री में स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी की।
बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट सामान बरामद
छापेमारी में हार्पिक पावर प्लस के 650m से भरा बोतल 1280 पीस खाली बोतल, 960 पीस हार्पिक केमिकल रो मैट्रियल, 25 ml टाटा टी प्रीमियम की 860 खाली पॉकेट, खुली चाय पत्ती 35 किलो, पंचिंग मशीन, पैराशूट जासमीन कोकोनट ऑयल से भरा 2210 बोतल एवं अन्य सामान बड़े पैमाने पर बरामद किया गया है। बताया जाता कि जिस घर के में तमाम नकली सामान बनाया जाता था उससे अमेरिका प्रसाद साव का है जो बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं औऱ मनोज कुमार झा को भाड़े पर दिया था।
प्रोडक्ट की कॉपी और डुप्लीकेट सामानों की बना कर बिक्री की जाती थी
इस संबंध में मुंबई से आई स्पेशल टीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार छापेमारी हुई है। सूचना मिल रही थी कि आए दिन धनबाद में मेरे प्रोडक्ट की कॉपी और डुप्लीकेट सामानों की बना कर बिक्री की जाती हैं, मुंबई से आई टीम ने धनबाद मे पता करने मे लोकेशन गोमोह पाया इसके बाद हरिहरपुर पुलिस के सहयोग से अमेरिका प्रसाद के घर पर छापेमारी की गई जो सही पाया गया। वहीं इस घटना के संबंध में आवेदनकर्ता ने प्रभात रंजन ने बताया कि कॉपीराइट का मामला दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं इस संबंध में हरिहरपुर थाना प्रभारी कैमरे के सामने से कहने से बचते नज़र आये।