[Team insider] धनबाद के पुटकी में 26 फरवरी को हुए मुन्ना कुमार हत्याकांड मामले का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। बता दें कि बेरहमी से मुन्ना की हत्या की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एएसपी मनोज सस्वर्गियार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
साले की मदद से अपने छोटे भाई की हत्या की
गठित टीम ने बिहार के नवादा एवं जमुई में छापेमारी कर कुल 4 हत्यारोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए पुलिस ने मृतक के सगे भाई दीपक को चिन्हित किया है, जो कि मृतक का बड़ा भाई है। उसी ने साजिश कर अपने साले की मदद से अपने छोटे भाई की हत्या की।
हत्या के पीछे परिवार की संपत्ति पर कब्जा करना
एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हत्या में प्रयुक्त मूसल, हथियार और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुसल से मारकर मुन्ना की हत्या की गई उसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेता गया। हत्या के पीछे परिवार की संपत्ति पर कब्जा जमाने और रुपए पैसे पर एकतरफा राज करने की मंशा प्रमुख वजह रही।