[Team Insider] धनबाद शहर के नया बाजार इलाके की सड़क की ट्रैफिक अचानक गुरुवार को रुक गई। वजह थी सड़क के बीचो बीच नागराज का आ जाना।
बीच सड़क पर पहुंचा नागराज
दरअसल नया बाजार की सड़क पर अचानक काले रंग के नागराज आ धमजा और फन फैलाकर फुफकार मारने लगा। इस दृश्य को देखने की भीड़ लग गयी। विषैले सांप को देख कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनने लगे। तो कुछ लोगों ने वन विभाग को फोन कर इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर में वन विभाग कर्मी पहुंचे और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया।
समय पर हटाया गया
इस घटना से कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन थम गई। वही समय रहते वन विभाग की टीम के द्वारा उस नागराज को हटा दिया गया अगर उस पर नजर लोगों की नहीं पड़ती तो वाह उसके काटने के शिकार भी हो सकते थे जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided