भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी मेंबर 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफतारी के विरोध में आज नक्सलीयों ने बंद बुलाया है। नक्सली बंदी को लेकर धनबाद में भी पुलिस विभाग और रेलवे अलर्ट पर हैं धनबाद से सटे गिरिडीह के बाडर इलाकों में पुलिस की ओर से विशेष अस्थाई कैंप तैयार किया गया है। जहां सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात किया गया है सीआरपी एफ के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: पहले नियमितीकरण फिर होगा काम: अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी
अनहोनी से निपटने को लेकर पुलिस है तैयार
धनबाद एस एस पी संजीव कुमार ने बतलाया की धनबाद पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है । सभी सिमा वर्ती इलाकों के बार्डर पर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी ग्ई है । जिला पुलिस के सभी कंट्रोल रुम चौबिसों घण्टे काम पर लगे हैं। किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर पुलिस तैयार है ।
गिरिडीह जिलें में भी दिखा बंद का असर
वहीं बंद का असर गिरीडीह जिला में देखने को मिल रहा है। यहां बजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। दूर-दूर तक कोई वाहन नजर नहीं आ रहे। बंदी को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हर चौक-चोराहे पर पुलिस बल तैनात है।एसपी अमित रेणु ने नक्सली बंद को लेकर विशेष तौर पर सभी थाना प्रभारियों को रेलवे पटरी और सरकारी भवनों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। क्योंकि पिछले साल एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों ने बंद के दौरान रेलवे पटरी से लेकर मोबाइल टावर तक को विस्फोट कर उड़ा दिया था। ऐसे में पुलिस की रेलवे पटरी पर पैनी नजर है।