आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से 36 एनसीसी झारखंड बटालियन के कैडेटों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिटी सेंटर होते हुए वापस गोल्फ ग्राउंड पहुंची। तिरंगा यात्रा में पीके राय एवं गुरु नानक कॉलेज के एनसीसी कैडेट शामिल हुए । छात्रों के द्वारा भारत माता की जय,वंदे मातरम समेत कई अन्य तरह की देश भक्ति से जुड़ी नारेबाजी की गई।
एनसीसी कैडेट अनुशासन के लिए जाने जाते हैं
वहीं लेफ्टिनेंट संजय सिन्हा ने बताया कि एनसीसी कैडेट अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। देश के 75 में स्वतंत्रता दिवस समारोह को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को स्थापित करते हुए आज तिरंगा यात्रा निकाली गई है और सभी देशवासियों से अपील की जा रही है कि वह अपने घर में तिरंगा जरूर लगाएं ताकि हर घर तिरंगा कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो सके।