[Team Insider] धनबाद में बिजली कटौती के खिलाफ भाजपा विधायक राज सिन्हा ने रणधीर वर्मा चौक पर 72 घंटे के लिए धरना जारी रखा है।शुक्रवार को धरना स्थल रणधीर वर्मा चौक पर झामुमो कार्यकर्त्ता जिला अध्यक्ष रमेश टुडु के नेतृत्व में पहुंचे और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का पुतला दहन किया । इसी दौरान भाजपा और झामुमो समर्थक आमने-सामने हो गए और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बिजली कटौती को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-समने
इस दौरान भाजपाई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे लगा रहे थे।तो वहीं झामुमो समर्थक विधायक और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे।जेएमएम के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि भाजपा सिर्फ नौटंकी करती है। अगर जनता के बिजली के लिए सही आंदोलन करना है। डीवीसी मुख्यालय पर जाकर आंदोलन करें। झारखंड सरकार बिजली को लेकर जनता के लिए लगातार प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भी यही हाल था। जनता को बिजली नहीं मिल रही थी। इसका दोषी सिर्फ ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार और डीवीसी है।
हेमंत सरकार में नहीं है इच्छा शक्ति
वहीं भाजपा विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम सरकार में शामिल पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति ही नहीं है कि झारखंड में बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ हो।अगर इच्छा शक्ति रहती तो सभी विधायकों के साथ वह पार्टी लाइन से ऊपर उठकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करते और समस्या को खत्म करने की ओर कदम बढ़ाते।